कविता की सहेली कविता
कविता के घर एक सहेली
उसकी कविता आई
उसी समय कविता ने अपनी
कविता उसे सुनाई
कविता ने अपनी कविता में
बात लिखी थी प्यारी
कविता जो लड़की है, उसने
मच्छरिया है मारी
मच्छरिया कविता को हर दिन
काटा ही करती थी
उसकी भन-भन सुनकर कविता
बहुत अधिक डरती थी
अब उसका डर दूर हो गया
यह भी कविता लिखती
कागज कलम लिए रहती है
कवियों जैसी दिखती
इसकी कविता छोटी होती
मीठी मिसरी जैसी
रसगुल्ले सी, कलाकंद सी
बिल्कुल चीनी जैसी
कविता की कविता सुन करके
सभी बजाते ताली
कविता की माँ खीर खिलाती
कविता को भर थाली।
सौजन्य से - देवपुत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें