सर्किट : भाई बापू ने बोला था कि कभी झूठ नहीं बोलना माँगता है। अपुन आज से कभी झूठ नहीं बोलेगा भाई।
मुन्ना भाई : ऐ सर्किट, वो तुझसे पैसे वापस लेने लाला आया है।
सर्किट : भाई उसको बोलो कि अपुन गाँव गयेला है, खेती करने को।
मुन्नाभाई : सर्किट, अभी तो तू बोला कि कभी झूठ नहीं बोलेगा।
सर्किट : भाई अपुन झूठ नहीं बोलेगा, पर तुम तो बोल सकता है ना।
सर्किट : भाई अमेरिका में अपुन का एड्रेस पूछे तो क्या बोलने का?
मुन्नाभाई : धोबी घाट
सर्किट : भाई लेकिन वो तो हिन्दी में है। इंग्लिश में क्या बोलने का?
मुन्नाभाई : सिंपल रे सर्किट। बोलने का वाशिंगटन।
सर्किट : भाई इधर आने को क्या बोलने का?
मुन्ना : कम हिअर।
सर्किट : भाई फिर उधर जाने को क्या बोलने का?
मुन्ना : पहले उधर जाने का और फिर बोलने का-'कम हिअर।' सिम्पल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें